तिलक कुमार वर्मा चाईबासा : घर से स्कूल जाने के लिए बांग्ला स्कूल के कक्षा 6 के छात्र अविनाश पोद्दार (11) की तलाब में डूबने से मौत हो गई। घटना के समय सुबह 8:00 बजे अपने मधु बाजार स्थित घर से स्कूल जाने के लिए निकला था। वह स्कूल ना जाकर खप्परसाई स्थित तालाब की ओर चला गया और उसी तलाब में डूब कर उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला गया और उसे सदर अस्पताल ले जाया गया। इसकी सूचना घरवालों को मिलते ही घरवाले सदर अस्पताल पहुंचे। जांच में पाया गया कि बच्चे की मौत डूबने के क्रम में पेट में पानी घुसने से एवं दम घुटने से हुई है। चिकित्सक के काफी प्रयास से भी उसे नहीं बचाया जा सका।
Related Articles
वैकुंठ एकादशी का भव्य आयोजन: आंध्र भक्त श्री राम मंदिरम, बिस्टुपुर में भक्त बालाजी के दर्शन को उमड़े
January 10, 2025
विधायक सरयू राय, पूर्व विधायिका सहित कई राजनेता, पंचायत प्रतिनिधियों,समाजसेवी पंसस सुनील गुप्ता के पिता के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित किए
January 10, 2025