बर्मामाइंस से जेल जाने वाले भाजमो के दुर्गा राव समेत सारे चार को मिली जमानत,कार्यकर्ताओं में खुशी हुआ भव्य स्वगत
जमशेदपुर. जिले के बर्मामाइंस के भारतीय जनतंत्र मोर्चा के वरिष्ठ कार्यकर्ता दुर्गा राव, कमल किशोर अग्रवाल, रंजीत कुमार एवं गोलडी सिंह को सोमवार को शहर के जिला एवं सत्र न्यायालय ने जमानत दे दी. कोर्ट के अधिवक्ता संजीव रंजन बरियार ने भाजमो नेताओं के केस की पैरवी की. भाजमो कार्यकर्ताओं की रिहाई में भाजमो के जिला मंत्री राजेश कुमार झा एवं कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद ने अहम भूमिका निभाई. भाजमो शहर महानगर के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक क्षण है, जब जनहित के कार्यों के लिए किसी कार्यकर्ता को जेल जाना पड़ता है और न्यायालय से उन्हें पूरे सम्मान के साथ बेल (जमानत) मिल जाता है. भाजमो नेताओं को एक सोची समझी रणनीति के तहत जेल भेजा गया था. जनता की लड़ाई लड़ने के एवज में भाजमो के कर्मठ कार्यकर्ताओं को सजा हुई, लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं में अत्यंत हर्ष और उत्साह का माहौल है और वे दोगुनी मजबूती और उर्जा के साथ जनता के लिए संघर्ष करने के लिए तत्पर है. भाजमो नेताओं ने कार्यकर्ताओं की रिहाई के बाद जश्न मनाया और पदयात्रा कर ढोल-नगाड़े का साथ कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया. मालूम हो कि इन तीनों को पिछले दिनों बर्मामाइंस पुलिस ने जेल भेज दिया था. इन तीनों पर आरोप था कि इन लोगों ने भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के शिलान्यास पट्ट को तोड़ दिया था और कालीख पोत दी थी. इस मामले को लेकर एफआइआर दर्ज किया गया था. आरोपियों ने बेल नहीं लिया था, जिसके बाद उनके खिलाफ वारंट जारी कर दिया गया था.