CRIMEFeaturedJamshedpur

बर्मामाइंस में ट्रेलर की चपेट में आने से बहन की मौत भाई की स्थिति गंभीर एमजीएम अस्पताल में भर्ती अभी हाल ही में होने वाली थी शादी

जमशेदपुर; बर्मामाइंस थाना अंतर्गत ट्यूब गेट के समीप रात के 10:30 बजे नेहा झा नामक युवती अपने भाई के साथ बजाज एवेंजर बाइक जिसकी जेएच05 बीडी 1041 जेम्को बर्मामाइंस की ओर जा रही थी तभी ट्यूब कंपनी के पास तेज रफ्तार में आ रही ट्रेलर में बाइक को धक्का मार कर युवती को अपनी चपेट में ले लिया घटना के बाद ट्रेलर चालक तेज रफ्तार मे टेलर को लेकर वहां से फरार हो गया जिसकी जांच पुलिस कर रही है स्थानीय नेता दुर्गा राव और महेश मुखी ने इस घटना की जानकारी बर्मामाइंस थाना प्रभारी राजू को दी जिसके बाद पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों भाई बहन को एमजीएम अस्पताल भेज दिया जहां पर चिकित्स को ने युवती का मृत घोषित कर दिया अभी 2 महीने बाद युवती की शादी होने वाली थी युवती जिनको ग्वाला बस्ती की रहने वाली बताई जा रही है लोगों ने बताया कि टाटा स्टील पार्किंग में मेन टर्निंग पॉइंट पर लाइट ना होने की वजह से आज इतना बड़ा घटना यहां पर घट गया और ट्रेलर चालकों की शहर के अंदर तेज रफ्तार से चलने को लेकर भी घटना की जिम्मेदारी बताई फिलहाल पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर दूसरी गाड़ी वाले को पकड़ने के लिए जांच पड़ताल कर रही है

Related Articles

Back to top button