FeaturedJamshedpurJharkhandNational

बर्मामाइंस भक्ति नगर और भुइयाडीह में जल्द मिलेगी जिसको की बिजली : सरयू राय

जमशेदपुर। भुइयांडीह और बर्मामाइंस के भक्तिनगर में जुस्को की बिजली शीघ्र मिलेगी। इन बस्तियों के फाइनल सर्वे में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय खुद पहुँचे। विधायक सरयू राय के साथ जुस्को के अधिकारी और जेबीवीएनएल के अभियंता मौजुद थे। विधायक सरयू राय की उपस्थिति में सर्वे हुआ। सर्वे के दौरान विधायक सरयू राय ने बस्तीवासियों से बातचीत की और जुस्को की बिजली को लेकर पहल किया। ज्ञात हो कि झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक कार्यालय में जुस्को क्षेत्र के अवासितों को जुस्को की बिजली मुहैया कराने को लेकर कमिटी की बैठक हुई थी। बैठक में बर्मामाइंस के भक्ति नगर और भुइयांडीह क्षेत्र को जुस्को बिजली प्रदान करने को लेकर फाइनल सर्वे कराने की बात हुई थी।

विधायक सरयू राय के साथ सैकड़ों बस्तीवासियों की उपस्थिति में जुस्को के अभियंताओं और जेवीवीएनएल के अभियंताओं ने फीजिबिलिटी के लिए सर्वे किया। श्री राय ने अभियंताओं को निर्देश दिया कि बस्तीवासियों को बिजली कनेक्शन शीघ्र मिले इसके लिए जल्द से जल्द सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाय। जुस्को की बिजली का सर्वे कार्य होने से बस्तीवासियों में खुशी की लहर है। इस कार्य हेतु बस्तीवासियों ने विधायक सरयू राय का अभिनंदन और आभार प्रकट किया। बस्तिवासियों ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि विधायक सरयू राय के कारण अब हमारे बच्चे भी बिना विद्युत बाधा के पढ़ाई कर सकेंगे। इस सर्वे के दौरान विधायक के निजी सचिव सुधीर सिंह, भाजमो युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमित शर्मा, मंडल अध्यक्ष दुर्गा राव, बबलू कुमार, गोल्डेन पांडेय, विजय सिंह, अखिलेश यादव कुणाल यादव, विक्की यादव, हीरा देवी, अनिल यादव,र ामदास मेहता,र ंजीत सिंह सहित सैकड़ों बस्तीवासी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button