बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी में हुई हिंसक झड़प में 5 गिरफ्तार

जमशेदपुर। बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के कैरेज कॉलोनी मुस्लिम बस्ती मे विगत 4 मार्च को हुए हिंसक झड़प मे पुलिस ने पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके द्वारा पुलिस ने घटना के दौरान प्रयुक्त हुए कई हथियार भी जब्त किया है। जिले के एसएसपी किशोर कौशल ने एक वार्ता के दौरान इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा की विगत 4 मार्च को रात्रि तक़रीबन 11 बजे बस्ती मे हिंसक झड़प हुई थी। आपसी रंजिस के कारण ही यह घटना घटित हुई थी, इसमें अनुसन्धान के क्रम मे पुलिस ने मोहम्मद शारुख, मोहम्मद साजिद, मोहम्मद गुलाम हुसैन, मोहम्मद शाहिद, लाल मोहम्मद को गिरफ्तार किया है, इनके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल, 7 जिन्दा गोली, एक चापड़। 2 फायर किया हुआ खोखा और एक फायर किया हुआ पिलेट बरामद किया है। फिलहाल पुलिस ने पांचो अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है। साथ ही कांड मे आगे और संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है, वहीँ क्षेत्र मे पुलिस गस्ती को और बधाई गई है।