बर्मामाइंस ईस्ट प्लांट बस्ती में राजेश झा के नेतृत्व में भव्य तरीके से संक्रांति मिलन समारोह आयोजित
जमशेदपुर। नव जन सत्याग्रह द्वारा संक्रांति मिलन समारोह का आयोजन राजेश कुमार झा द्वारा अटल सामुदायिक भवन ईस्ट प्लांट बस्ती, बर्मामाइंस में आयोजित की गई।
इस अवसर पर दही चुरा तिलकुट इत्यादि का भोज लोगों ने आनंद उठाया। बिहार और उत्तर प्रदेश सहित पूरे भारत में अलग अलग नामों से मनाए जाने वाले इस महापर्व पर भाई चारा, आपसी सौहाद्र पर चर्चा हुई। तथा नव जन सत्याग्रह द्वारा सामाजिक कार्यक्रम पर चर्चा हुई जिसमें मेडिकल कैंप, नेत्र जांच शिविर, दांत जांच शिविर, गरीब छात्रों को चिन्हित कर किताब कांपी और छोटे बच्चों को खेल कूद निबंध, पोस्टर, और चित्रांकन प्रतियोगिता को प्रोत्साहन देना पर रूप रेखा तैयार करने पर जोर दिया गया।
इसी कडी में दिनांक 9/2/2025 को नेत्र जांच शिविर का आयोजन अटल सामुदायिक भवन में करने का निर्णय लिया गया।
कार्यक्रम में प्रभात खबर के संपादक श्री संजय कुमार मिश्रा, संजीव भारद्वाज, बृजेश सिंह, सी सी आर डीएसपी श्री मनोज ठाकुर, सिटी डी एस पी श्री सुनील चौधरी, साकची थाना प्रभारी श्री आनंद मिश्रा, पूर्व आरक्षी उपाधीक्षक श्री कमल किशोर, श्री कन्हैया उपाध्याय, पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री शिवजी यादव, जमशेदपुर के कर्मठ समाज सेवी और नेता श्री सुबोध श्रीवास्तव, आई डी टी आर के प्रोफेसर डॉ रामबाबू वर्मा, दंत चिकित्सक डॉ राजेश कुमार शुक्ला, समाज सेवी श्री अशोक कुमार मिश्र, को ऑपरेटिव बैंक अधिकारी श्री कंचन लाल, श्री सुनील सिंह, श्री अजय सिंहा, श्री राजेश कुमार सिंह, श्री रिपु शर्मा, श्री विनोद शाही, श्री दरोगा सिंह, श्री योगी सिंह, अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासभा के जिला अध्यक्ष श्री विकास गुप्ता, समाज सेवी मो शमशाद, श्री हरे राम झा, मिथिला सांस्कृतिक परिषद जमशेदपुर के अध्यक्ष श्री मोहन ठाकुर, श्री मनोज आनंद, श्री धर्मेंद्र सिंह, श्री दुर्गा दास, रवि राज सिंह, मंजीत यादव, संतोष ठाकुर, अनिल कुमार सिंह, बैजनाथ दुबे, अनम लाल, श्री शंभु झा , सोनू पांडे, संतोष शर्मा के अलावा लगभग 197और समाज के प्रतिष्ठित लोगों ने अपने बहुमूल्य समय देकर संस्था को अग्रसर होने और हर कार्यक्रम में शामिल हो मंजिल तक पहुंचने का संकल्प लिया।
पूरे कार्यक्रम का आयोजन और देख रेख और संयोजन राजेश कुमार झा ने किया।