बडोखर चौकी को चुनौती देकर हो रहा है बालू डंप परिवहन
नेहा तिवारी
प्रयागराज- कोराव थाना अंतर्गत बडोखर चौकी क्षेत्र के चंदा पुर अमिलिया टूडियार गाव मानपुर से होकर चिराग पर खर्राटे लेते निकल रहे टै़क्टर पुलिसिया परमिट पर। अवैध बालू रास्ते में कयी जगह डंप किया गया है। थोड़ा थोड़ा बालू गुमराह करने के लिए कई -कई जगह बालू डंप किया गया है। प्रतिदिन रात हो चाहे दिन बालू का परिवहन चंदापुर से लेकर चिराव वाली सड़क या मानपुर बडोखर वाली रोड पर अभी भी बालू लादे टै़क्टर देखा जा सकता है। जो बेकौफ टै़क्टर व्दारा परिवहन कर रहे हैं। क्या वाकई में चौकी पुलिस को जानकारी नहीं है। या फिर जानकारी के मुताबिक अंजान बैठे हैं। प्रतिदिन में लगभग 20सो टै़क्टर आवागमन करते हैं और रात का क्या कहना रात को लोगो का सोना हराम हो गया है। जिससे सड़क तो खराब हो ही रही है जहां पर स्कूली बच्चे सड़क पर चल रहे हैं बराबर एक्सीडेंट की संभावना बनी रहती है। क्योंकि टै़क्टर डाँइवर हमेशा डिंक कर के चलते हैं। इन खनन माफियाओ में अंकुश नही लगा तो लोग हादशे का शिकार होते रहेगे। जिम्मेदार इनपर बालू खनन माफियाओ पर कब नकेल कसेगा या फिर ऐसे ही खनन माफियाओ के हौशले बुलंद रहेंगे।क्षेत्रीय लोगो ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया है और इनपर रोक लगाने की मांग की है।