Art&cultureFeatured

फिल्म ‘अब का होई’ के बाद सौम्या फिल्म्स हाउस कर रही ‘लैला’ का निर्माण, शूटिंग 11 अक्‍टूबर से

मुम्बई;सौम्या फिल्म्स हाउस जल्‍द ही भोजपुरी फिल्‍म ‘लैला’ का निर्माण करने वाली है। इस फिल्‍म की शूटिंग 11 अक्‍टूबर से शुरू हो जाएगी। सौम्या फिल्म्स हाउस इससे पहले फिल्म ‘अब का होई’ का निर्माण भव्‍य पैमाने पर कर चुकी है, जिसके बाद फिल्‍म ‘लैला’ लेकर आ रही है। इस फिल्‍म की शूटिंग सोनभद्र में शुरू होगी। यह एक बेहतरीन रोमांटिक फिल्‍म होने वाली है। इसके इसके निर्माता सौम्या फिल्म्स हाउस और सह निर्माता रमेश केशरी, अजय तिवारी हैं, जबकि निर्देशक कुमार विजय हैं।

फिल्‍म को लेकर कुमार विजय ने बताया कि अभी हम इस फिल्‍म की कहानी पर काम कर रहे हैं। लगभग हम फिल्‍म के शूटिंग की तैयारी पूरी कर चुके हैं। यह फिल्‍म दर्शकों के दिल में उतर जाने वाली है। इस फिल्‍म में पृथ्वी सिंह, रिमझिम, अतुल श्रीवास्तव, अनुप अरोड़ा, बन्दनी मिश्रा, संजय वर्मा, ऋषि राज, मोंटी बाबा व अन्‍य कलाकार नजर आएंगे। इसके अलावे भी कलाकारों का चयन जारी है। उन्‍होंने कहा कि फिल्‍म में संगीत मोनू सिन्हा का होगा। संवाद और गीत सुनील कुमार यादव देंगे। संकलन आनंद ए सिंह करेंगे। पीआरओ संजय भूषण पटियाला होंगे। डीओपी इंद्रसेन सिंह का होगा। नियंत्रक आई सी मौर्या और प्रोडक्‍शन आनंद मोदनवाल होंगे।

Related Articles

Back to top button