FeaturedJamshedpurJharkhand

फिर पुलिसकर्मी का बिना हेलमेट विडियो हुआ वायरल,कटा चालान ।

जमशेदपुर में दोपहिया वाहन चालक संघ ने जमशेदपुर पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है बिना हेलमेट पहने पुलिसकर्मी का विडियो बनाकर उसे वायरल कर प्रशासन से चालान काटने पर मजबूर दोपहिया वाहन चालक संघ कर रही है । कुछ दिन पूर्व बिष्टुपुर में एक पुलिसकर्मी का चालान दोपहिया वाहन चालक संघ ने कटवाया था वही आज फिर साकची आमबगान का एक विडियो दोपहिया वाहन चालक संघ के प्रमुख सागर तिवारी ने अपने फेसबुक और टि्वटर अकाउंट से वायरल किया और प्रशाशन को मजबूरन शाम तक चालान काटना पड़ गया । सागर तिवारी ने कहा कि जब नियम बनाने वाले नियम को नहीं मानेंगे तो आम जनता कैसे मानेगी । पुलिस को अपने बनाएं नियम को सबसे पहले पालन करना चाहिए तब जनता पर दबाव बनाना शुरू करना चाहिए पर ऐसा होता नहीं है और इसके चलते ही दोपहिया वाहन चालक संघ जमीन पर उतरकर काम कर रही है । आने वाले समय में अगर प्रशाशन जनता हित में फ़ैसला नही करेगी तो हजारों की संख्या में युवा आंदोलन करेंगे ।

Related Articles

Back to top button