FeaturedUttar pradesh
प्रेक्षकगणों एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में विधान सभा के राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ द्वितीय रैडमाइजेशन सम्पन्न
प्रयागराज। प्रेक्षकगणों एवं जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की उपस्थिति में संगम सभागार में सोमवार को राजनैतिक दलों के साथ मतदान कार्मिंकों का द्वितीय रैडमाइजेशन एवं ई0वी0एम0 का द्वितीय रैडमाइजेशन सोरांव, फूलपुर, हण्डिया, करछना, मेजा, शहर पश्चिमी, उत्तरी, दक्षिणी, बारा एवं कोरांव का किया गया तथा दो विधान सभा फाफामऊ एवं प्रतापपुर जहां पर 15 से ज्यादा प्रत्याशी है, वहां पर पूरक रैडमाइजेशन किया गया, इसलिए की वहां पर दो बीयू लगायी जायेगी। रैडमाइजेशन में प्रत्येक विधान सभावार स्क्रीन पर डिस्प्ले के माध्यम से दिखाया गया तथा सभी राजनैतिक दलों को विस्तार पूर्वक बताया गया, जिसमें सभी विधान सभा के आर0ओ0 सहित प्रत्येक विधानसभा के राजनैतिक दल उपस्थित रहे।