FeaturedJamshedpurJharkhand
प्रितपाल सिंह बीजी ने अपनी माताजी की 24 वी पुण्यतिथि पर अरदास करवाया
जमशेदपुर। मानगो निवासी प्रितपाल सिंह बीजी ने अपनी⁸ माताजी बलवंत कौर बीजी की 24 वी पुण्यतिथि पर हयूम पाइप गुरुद्वारा में अरदास करवाया। इस अवसर पर परिवार के सदस्य उपस्थित थे। अरदास के बाद बीजी ने गुरुद्वारा में मत्था टेका। स्वर्गीय बीजी का शहर में भरा पूरा परिवार है।