तिलक कु वर्मा
चाईबासा;जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार 01 सितंबर से 30 सितंबर तक जिले में पोषण माह के तहत विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है। उक्त के तर्ज पर आज प्रशिक्षु आईएएस सह प्रखंड विकास पदाधिकारी खूंटपानी श्री रवि जैन के द्वारा एकजुट संस्था द्वारा पोषण माह पर आयोजित ग्राम चुरगुयी में सामुदायिक बैठक में भाग लिया गया तथा संस्था द्वारा पोषण माह के दौरान किए जा रहे विभिन्न गतिविधियों का निरीक्षण कर उचित दिशा-निर्देश दिया गया। तत्पश्चात प्रशिक्षु आईएएस श्री रवि जैन के द्वारा एकजुट संस्था द्वारा संचालित 06 माह से 03 वर्ष के बच्चों हेतु शिशुगृह (माता-पिता की अनुपस्थिति में शिशुओं की देखभाल का स्थान) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उनके द्वारा देखा गया कि बच्चों को पोस्टिक गर्म भोजन, साफ सफाई तथा बच्चों को खेलने हेतु प्लास्टिक के खिलौनों के स्थान पर हस्तनिर्मित खिलौने उपलब्ध कराया जा रहा है।