FeaturedJamshedpurJharkhand
प्रधान कंस्ट्रक्शन ने एसआरके कमलेश के सहयोग से लगाया हेल्थ कैंप

जमशेदपुर । आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया गम्हरिया उषा मोड़ स्थित प्रधान कंस्ट्रक्शन की ओर से कंपनी परिसर में हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। मौके पर कैंप कोऑर्डिनेटर एसआरके कमलेश ने बताया कि प्रधान कंस्ट्रक्शन के कर्मचारी एवं पदाधिकारियों की मोतियाबिंद ,रक्तचाप एवं मधुमेह की जांच की गयी। हेल्थ कैंप प्रधान कंस्ट्रक्शन के डायरेक्टर देव चरण प्रधान , अकाउंटेंट हेड धर्मेंद्र प्रधान, एचआर ललित कुमार पात्रा के संबोधन के बाद कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गयी। आंखों की जांच में एएसजी आई हॉस्पिटल का योगदान रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में बैजू सिरका , श्रेया ,अंजलि , सोमा चंद्रा इत्यादि ने सहयोग किया।