FeaturedJamshedpurJharkhand

प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर, बिरसानगर विद्यालय में ‘जनजातीय गौरव दिवस एवं गुरू नानक जयंती’ मनाया गया

बिरसा मुंडा और गुरू नानक देव जी की जयंती पर नमन "जय जय गुरु नानक प्यारे तुम प्रगटे तो हुआ उजाला दूर हुए अधियारे ॥"


जमशेदपुर। शनिवार को प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बिरसानगर विद्यालय में ‘जनजातीय गौरव दिवस एवं गुरू नानक जयंती’ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि जोबा रानी बास्के (जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में कार्यरत), पुष्पा पाण्डेय (प्रधानाचार्य गुरू गोविन्द सिंह विद्यालय) एवं बलविंदर सिंह ( कवि एवं समाजसेवी), विद्यालय के अध्यक्ष भोला कुमार मंडल और प्रधानाचार्य अभिलाष गिरी ने वंदना स्थल पर दीप प्रज्वलन कर किया। तत्पश्चात प्रधानाचार्य ने आगंतुक अतिथियों का ससम्मान परिचय करवाया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए विद्यालय के भैया/बहनों ने बिरसा मुंडा और गुरू नानक देव की जीवनी पर भाषण, झांकी, नृत्य एवं गीत प्रस्तुत किया। अतिथि जोबा रानी बास्के एवं पुष्पा पाण्डेय ने भैया/ बहनों के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए जीवन पथ पर अपने पठन-पाठन और सत्य कर्म के साथ अपना और देश का भविष्य उजागर करें। माता-पिता और गुरू को सदा भगवान का स्थान दें। बलविंदर जी ने भी भैया/बहनों को आशीर्वाद देते हुए अपने जोशिले कविता के माध्यम से उनमें देशभक्ति चेतना का संचार किया। कार्यक्रम के अंत में आचार्या स्मिता दीदी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। सभी आचार्य-दीदी जी के सहयोग से कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।

Related Articles

Back to top button