प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बिरसानगर विद्यालय में संकुल स्तरीय ‘संकुल विषय प्रमुख एवं सह विषय प्रमुख एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया
जमशेदपुर। रविवार को ‘प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बिरसानगर’ विद्यालय में संकुल स्तरीय ‘संकुल विषय प्रमुख एवं सह विषय प्रमुख’ के एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय विद्यालय के अध्यक्ष श्री भोला कुमार मंडल, विद्यालय के उपाध्यक्ष एवं ‘राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ’ के महानगर कार्यवाह श्री वी. जयशंकर, सचिव श्री अरविन्द पाण्डेय, कोषाध्यक्ष श्री गौतम भट्टाचार्य, संकुल संयोजक एवं स.शि.वि.मं बागबेड़ा विद्यालय के अध्यक्ष श्री अरविन्द कुमार सिंह एवं संकुल प्रमुख श्री रंजय कुमार राय, स.शि.वि.मं. शास्त्री नगर विद्यालय के अध्यक्ष श्री श्याम किशोर प्रसाद सिन्हा एवं प्रधानाचार्य श्री सत्येन्द्र कुमार राम, स.शि.वि.मं बर्मामांइश विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री कृष्ण मुरारी ने वंदना स्थल पर दीप प्रज्जवलित कर किया। वंदना के पश्चात संकुल प्रमुख ने सभी आगंतुक अतिथियों का परिचय करवाया एवं सभी को सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अभिलाष गिरी ने कार्यशाला के प्रस्तावना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भैया/बहनों के सर्वांगीण विकास के लिए सभी विषयों की योजना बनाना और उसे क्रियान्वित करना। शिक्षा पद्धति में नये-नये आयामों को जोड़कर सरल और रूचिकर बनाने का प्रयत्न करना चाहिए। संकुल संयोजक अरविंद कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारी शिक्षा पद्धति विदेशियों द्वारा हरण कर लिया गया है और हमारे बच्चे संस्कृति से दूर संस्कार विहीन होते जा रहे हैं। विदेशी शिक्षा नौकरी शिक्षा पर आधारित होने के कारण इस तरफ झुकाव बढ़ता गया जो हमारे देश के उत्थान में बाधक है। ‘नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020’ हमारी विद्या भारती की शिक्षा पद्धति पर आधारित है जिससे देश सुदृढ़ होगा और विदेशी शिक्षा समाप्त होगी। यह कार्यशाला तीन सत्रों में संपन्न हुआ जिसमें संकुल के नौ विद्यालयों से आए संकुल विषय प्रमुख एवं सह विषय प्रमुख ने साथ में बैठकर भैया/बहनों के पठन-पाठन को बेहतर बनाने के लिए योजना बनाई और उसका प्रतिपादन किया गया। समापन सत्र में अतिथि ‘राष्ट्रीय स्वयं संघ’ के विभाग सह कार्यवाह श्री विद्याधर लाभ ने आचार्यों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को आज के समयानुसार ‘कौशल विकास’ आधारित शिक्षा देना है। उपाध्यक्ष श्री वी.जयशंकर ने धन्यवाद ज्ञापन दिया और शांति मंत्र के द्वारा कार्यशाला का समापन किया गया।मंच संचालन संकुल प्रमुख श्री रंजय कुमार राय एवं आचार्य अंजय मोदी के द्वारा किया गया। सभी आचार्यों के सहयोग से प्रभारी आचार्या सुमन लकड़ा दीदी और भारती दीदी की प्रमुखता में कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।