FeaturedJamshedpurJharkhand

पोटका प्रखंड के 9 पंचायतों में विधायक संजीव सरदार द्वारा राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत किये गए परिसंपत्तियों का वितरण किया गया

पोटका प्रखंड के 9 पंचायतों में माननीय विधायक श्री संजीव सरदार द्वारा राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत किये गए परिसंपत्तियों का वितरण किया गया जिसमें प्रखंड के तेतला, सानग्राम, पोटका, जुड़ी, हल्दीपोखर , गंगाडीह, पोडाडीहा, हेंसड़ा एवं रसुनचोपा पंचायत के 685 के लाभुक शामिल है। इस मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते माननीय विधायक श्री संजीव सरदार ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन की सरकार 60 वर्ष उम्र पार किए सभी वृध्द तथा सभी दिव्यांगों को पेंशन देने का निर्णय लिया है। वृध्दा पेंशन में अब बीपीएल धारी होना बाध्यता नहीं है। उन्होंने कहा पुनः 5 अगस्त को पंचायतों में शिविर लगाया जाएगा।

शिविर में छूटे हुए लोग आवेदन जमा करें। माननीय विधायक ने मौके पर सरकार की योजनाओं जैसे सर्पदंश मृत्यु, वज्रपात में मौत जैसी आपदा पर पांच लाख रुपया मुआवजा देने, राशन कार्ड से वंचित गरीबों को हरा राशन से जोड़ने, सड़क दुर्घटना में मुआवजा सहित जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी एवं इसका लाभ उठाने की अपील किया। इस अवसर पर अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी इम्तियाज अहमद, जिला परिषद सदस्य चंद्रावती महतो, मुखिया दिपांतरी सरदार, नयन महापात्र, पानो सरदार, पानो बास्के, पंसस अनिता सिंह,सनत सी, अब्दुल रहमान, सीमति सरदार, सुबोध सरदार आदि उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button