पूर्वी सिंहभूम स्थित तीनों नगर निकाय क्षेत्र के प्रतिनिधि मंडल ने होल्डिंग टैक्स में बेतहाशा बृद्धि पर विधायक सरयू राय से मिले
जमशेदपुर;झारखंड नगर निकाय समन्वय संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों ने आज जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय जी से मिलकर होल्डिंग टैक्स मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की. जुगसलाई रेंट पेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह, मानगो फ्लैट एवं रेसीडेंशियल सोसायटी एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह, आदित्यपुर वरिष्ठ नागरिक समिति के अध्यक्ष आर एन चौबे ने संयुक्त रूप से विधायक सरयू राय से मिल होल्डिंग टैक्स बढ़ने से अपने क्षेत्र की जनता का दर्द बयां किया. 29 अप्रैल 2022 से लागू नई अधिनियम के अंतर्गत आम जनता पर पड़ने वाले बोझ की चर्चा की. सन 2016 से पहले ₹80/- उसके बाद ही 5 गुना से 10 गुना तक बढ़ा हुआ टैक्स जनता किसी तरह से दे ही रही थी कि करोना ने पूरे विश्व के अर्थव्यवस्था औद्योगिक व्यवस्था एवं परिवारिक संतुलन को पूरी तरह नष्ट कर दिया था. लोग अपने परिजनों के खोने का दर्द अभी भुला भी नहीं पाए थे कि झारखंड सरकार ने बिना किसी सर्वेक्षण के सीधे-सीधे होल्डिंग टैक्स में बेतहाशा वृद्धि कर दी.
आक्रोशित जनता फाइन की परवाह किए बिना अब तक टैक्स जमा नहीं की है और अपने अपने जनप्रतिनिधियों से सरकार तक अपनी बात पहुंचाने का प्रयास कर रही है. विधायक श्री राय ने इस मुद्दे पर विधानसभा में प्रश्न उठाने का आश्वासन दिया और कहां की आप सबको अपनी परेशानी हम सब जनप्रतिनिधियों को बेबाक होकर बताना चाहिए ताकि सब के मंतब्य लेने के बाद सही निर्णय लिया जा सके. इस मौके पर मानगो से सुशील कुमार, के के सिंह यू एस सिन्हा, मनीष सिंह, दिनेश सिंह, मिथिलेश सिंह, हंसराज सिंह, सतनाम सिंह, सतीश सिह, अशोक श्रीवास्तव, कमल शुक्ला
आदित्यपुर से रविंद्र नाथ चौबे, रामचंद्र पासवान, उमेश कुमार दुबे, अनिल कुमार प्रसाद, शिव शंकर मिश्रा, विजय कुमार पांडे, रणवीर कुमार सिंह, राजीव रंजन
जुगसलाई से सरदार शैलेंद्र सिंह, जोगी मिश्रा, रवि शंकर तिवारी, रंजीत सिंह, अजय पांडे शामिल थे।