पुलिस लाइन केंद्र में रक्तदान शिविर और हस्ताक्षर अभियान किया गया आयोजित
पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने भी किया रक्तदान, पुलिस पदाधिकारीयों को दिलाई शपथ
चाईबासा। पुलिस संस्मरण दिवस के अवसर पर अपने कर्त्तव्य के दौरान शहीद हुए पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को सोमवर को पुलिस केन्द्र, चाईबासा स्थित शहीद स्मारक में वरीय पुलिस पदाधिकारी सहित जवनों ने माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी तथा शहीद के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा एवं एस०बी०आई० शाखा, चाईबासा द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर “रक्तदान शिविर” का आयोजन किया गया,
जिसमें 43 पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों के द्वारा 43 यूनिट रक्तदान किया। साथ ही पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा द्वारा भी स्वयं रक्तदान कर लोगों को जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त आगामी विधानसभा आम निर्वाचन-2024 के मद्देनजर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत् Sweep कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा के द्वारा सभी उपस्थित पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों को मतदान के लिए शपथ दिलाई गयी।