पुलिस मुठभेड़ मे माण्डा पुलिस ने दो शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार
नेहा तिवारी
प्रयागराज। पुलिस को आज कुछ घण्टे पहले बडी सफालता मिलि पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो शातिर बदमासो को दबोच लिया । सूत्रो से मिलि जानकारी के अनुसार पकडे़ गये बदमास थाना क्षेत्र ग्राम आँधी ,सोरांव थरवई नावबगंज थाना क्षेत्र मे घटित घटनाओ से लिप्त की बात कबूल की है। पुलिस फोर्स की पूछताछ अभी भी जारी है। डीआईजी एस एस पी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देश पर अपराधियों की धर पकड़ अभियान मे एसपी यामुनापार सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन मे माण्डा पुलिस ने आज बडी़ सफालता हाथ लगी माण्डा प्रभारी निरीक्षक अवन कुमार दीक्षित सुरक्षा दृष्टिगत अपने दलबल के साथ क्षेत्र मे सघन चेकिंग कर रहे थे तभी मिर्जापुर लालगंज सड़क मार्ग मस्तान बाबा के पास दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए उन्होने उन शातिर सदिग्ध बदमासो को रुकने का इशारा किया तो वे पुलिस फोर्स पर अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी पुलिस फोर्स ने स्वयं को सुरक्षित करते हुए जवाबी कार्यवाही की मुठभेड़ मे एक शातिर बदमास प्रदीप कुमार को पैर मे गोली लगी और घायल होकर गिरपडा़ जिसके बाद पुलिस योजनाबध्य तरीके से घेराबंन्दी करते हुए प्रदीप पुत्र अनिल व अवनीश खरावर पुत्र सुरेन्द्र ग्राम डेही जिला रोहतास विहार को अवैध असलहों समेत दबोद लिया और घायल को पुलिस कस्टडी इलाज हेतु ले जाया गया।