तिलक कुमार वर्मा
चाईबासा : रविवार को कांग्रेस भवन में अल्पसंख्यक कांग्रेस के तत्वाधान में झारखण्ड राज्य के दिवंगत मंत्री हाजी हुसैन अंसारी की प्रथम पुण्यतिथि शिद्दत से मनाई गई ।
स्व० अंसारी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर तथा दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें कांग्रेसियों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया । मौके पर अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष अशरफुल होदा , सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय , राकेश कुमार सिंह , अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष तौहिद आलम , फिरोज अहमद , महासचिव शाह आजम , मो.तौहिद , मो.शहाबुद्दीन , मंजीत गोप , विक्रमादित्य सुंडी , नवाज इकबाल आदि उपस्थित थे ।