FeaturedJamshedpurJharkhandUncategorized

पार्टी के बढ़ते जनाधार और रुझान यह बताता है कि आनेवाला वक्त इस प्रदेश की बागडोर सुदेश जी के हाथों में होगी:-रामचन्द्र सहिस

रविवार को आजसू पार्टी पूर्वी सिंहभूम जिला कमिटी का मिलन समारोह कार्यक्रम निर्मल गेस्ट हाउस में रखा गया ,
●जिसकी अध्यक्षता करते हुये पार्टी के जिलां अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने बताया कि पार्टी के आस्था और सुदेश महतो के प्रति इस राज्य की जनता ने जो प्यार जताया है उसकी पहली कड़ी बन रहे है कृतिवास मण्डल जी और उनके समर्थक ,इनके पार्टी में जुड़ने से पार्टी की मजबूती बढ़ेगी साथ ही साथ इनके ऊर्जा और कार्यक्षमता से जिला कमिटी भी मजबूत होगी । कम समय मे ही इस राज्य में मुख्य रूप से विपक्ष की भूमिका में आजसू पार्टी खड़ी है और इस राज्य की जनता का आजसू के प्रति झुकाव इस बात की तरफ इंगित करता है की आजसू इस राज्य में विकल्प नही बल्कि संकल्प है ,क्योकि इस राज्य को बनाने का कार्य आजसू ने किया है तो सत्ता में बैठे लोग इस राज्य को बेचने का कार्य किया है और जब भी इस राज्य में मौका मिला इस राज्य को बेचा है और आपके आने से इस पार्टी को मजबूती मिलेगी और सत्ता में बैठ मलाई खाने वालों के हाथ से सत्ता छीन पार्टी सुप्रीमो के हाथों में देना है इसी संकल्प के साथ आपका स्वागत है
●बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के केंद्रीय प्रधान महासचिव रामचन्द्र सहिस ने कृतिवास मण्डल और सुनील प्रसाद के नेतृत्व में सैकड़ो लोगो ने झापिपा छोड़ आजसू के दामन थामने पर बधाई दिए और शुभकामनाएं भी प्रकट किये और कहा कि आजसू पार्टी के पूर्व उप मुख्यमंत्री सृंसुदेश कुमार महतो के नेतृत्व में राज्य के ज्वलन्त मुद्दों पर पार्टी संघर्स कर रही है पार्टी सदैव जनहित पर कार्य करती है,क्योकि आजसू पार्टी नही परिवार है और इस परिवार का हिस्सा बढ़ने लगा है जिनके विचार आजसू के विचार से मिलने लगा है उनके साथ खड़ा मिल रहा है ,राज्य में बढ़ते बेरोजगारी,शिक्षा में व्यपात भरस्टाचार स्वास्थ्य व्यवस्था की चरमराहट से जनता ऊब चुकीं है और इस राज्य की जनता ने इस राज्य में एक मात्र विकल्प के रूप में आजसू की तरफ ध्यान लगाया है ,क्योकि पार्टी ने इस राज्य के बेहतर निर्माण के लिये आंदोलन करते आई है और आज भी आंदोलन और संघर्स कर रही है आज आजसू पार्टी समाजिक न्याय मार्च के तहत पिछडो दलितों और शोषित वर्ग की आवाज बन कर उभरी है जिसका परिणाम है कृतिवास मण्डल जैसे युवा और जुझारू नेता जिनका विचार आजसू के विचार है और आजसू के विचारधारा से मिलता है,राज्य के हर जिला में आजसू के संगठन विस्तार में युवाओं का झुकाव देखने को मिलता है हर दिन सैकड़ो लोग पार्टी से जुड़ रहे है और पार्टी में अपनीं सक्रियता बढा रहे है।
● कार्यक्रम में अन्य वक्ता में पार्टी के चन्द्रगुप्त सिंह , दीपक अग्रवाल,मुन्ना सिंह ब्रजेश,संजय सिंह,कमलेश दुबे,अप्पू तिवारी,समरेश सिंह,चन्द्रेशबर पांडेय, अरूप मल्लिक,धनेश कर्मकार,समेत अन्य विचार रखे ।
●पार्टी में सद्स्यता लेने वाले झापिपा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री कृतिवास मण्डल,सुनील प्रसाद,सन्तोष करुआ,विकाश शर्मा,धर्मेंद्र साहू,उदय राव,आकाश चौधरी,विशेश्वर पात्रो,सावन मुर्मू,सूरज मुर्मू,देव मुखी,अभिराम सामद, साहेब करुआ,शिबू नाथ, राकेश दत्ता,रितेश धर,चुनु हेम्ब्रम,आकाश कुमार चौधरी,मिथुन कुमार रवानी,मनोज गोप,विष्णु मार्डी,अर्जुन महतो,कर्ण सरदार,अमित सामद,दीपक कुमार प्रसाद,दिनेश सोरेन,रामनाथ मुर्मू,विशाल मुर्मू,शिव राम,नवीन टुडू,बिशु मण्डल,मौशा हेम्ब्रम,पंकज हेम्ब्रम, भीम किशकु,पंकज पाण्डेय, समेत सैकड़ो लोगो ने पार्टी की सदस्यता लिए,
कार्यक्रम का संचालन जिलां प्रवक्ता संजय सिंह ने किया जबकि धन्यबाद समरेश सिंह ने किया

Related Articles

Back to top button