तिलक कुमार वर्मा
चाईबासा :लुपुंगगुटु पंचायत के पाताहातु के जिंगाबासा टोला में सिंहभूम की सांसद सह प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा के प्रयास से सौ केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगा।जिसका उद्धघाटन शुक्रवार को सांसद गीता कोड़ा ने फीता काट कर किया।वहीं इंटक जिला उपाध्यक्ष सिद्धार्थ होनहागा के नेतृत्व में सिंहभूम सांसद का भव्य स्वागत किया गया।जहां आदिवासी परम्परा के अनुसार स्वागत सम्मान किया गया।बता दें कि बारिश के मौसम में ट्रांसफार्मर के खराब हो जाने के कारण कई दिनों से ट्रांसफार्मर खराब पड़ा था।वहीं जब इसकी जानकारी सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा को मिली,उन्होंने त्वरित संज्ञान लेते हुए सम्बंधित विभागीय पदाधिकारी से बात कर अतिशीघ्र जिंगा बासा में ट्रांसफार्मर की व्यवस्था करवा दी। मौके पर ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं से सांसद गीता कोड़ा को अवगत कराया के इसका समाधान करने का बात सांसद ने कही,
ट्रांसफार्मर लग जाने से ग्रामीणों ने प्रसन्नता जाहिर की तथा श्रीमती गीता कोड़ा जी का आभार प्रकट किया,
वहीं इस मौके पर इंटक जिलाध्यक्ष लखन बिरुआ, सिद्धार्थ होंनहागा, सांसद प्रतिनिधि जितेन्द्र नाथ ओझा,त्रिशानु राय,शंकर बिरुली, राकेश सिंह,नगर अध्यक्ष मुकेश सिंह,सोनू ठाकुर , राजू कारवा कार्यक्रम में उपस्थित थे ।
स्थानीय लोगों में सनातन कुण्टिया, मनोज बहान्दा, सुबोध खंडायत, रंजन खंडायत, शायमल रॉऊत, आदि का कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय योगदान रहा।