FeaturedJamshedpur
पांच साल बाद खुले डिमना डैम के फाटक : लगातार बारिश से डिमना नाला डैम का जलस्तर बढ़ा, तीन गेट खुले, प्रशासन ने किया अलर्ट
रौशन कु पांडेय
जमशेदपुर. बीते दो दिनों से शहर में लगातार बारिश हो रही है। बारिश होने से डिमना नाला डैम (डिमना लेक) का जलस्तर बढ़ गया। इसके चलते डिमना डैम के आसपास बसी बस्तियों में पानी घुसने का खतरा बढ़ गया। अनुमान है कि चांडिल डैम व ब्यांगबिल भी अपना अपना फाटक खोल सकता है, जिससे दोनों नदियों में पानी का स्तर काफी बढ़ने की संभावना है। खरकई व स्वर्णरेखा का जलस्तर बढ़ने से आस पास के निचले इलाके में पानी घुसने की स्थितियां बन रही है। जिसको लेकर प्रशासन ने लोगों को अलर्ट किया है।