तिलक कु वर्मा
चाईबासा;सुबे की महिला, बाल-विकास विभाग की मंत्री श्रीमती जोबा माझी के अध्यक्षता तथा जिला उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल की मौजूदगी में गुदरी प्रखंड अंतर्गत बैंकिंग, क्षेत्रीय विधायक-सह-मंत्री संग आयोजित उक्त बैठक में प्रमुख रूप से निकटवर्ती तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र(मनोहरपुर, गोइलकेरा, सोनुआ) के 1-1 चिकित्सक को प्रखंड कार्यालय भवन में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिनियुक्त करने हेतु स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया। क्षेत्र में बैंकिंग सेवा की उपलब्धता के आलोक में जिला अग्रणी बैंक-बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक को क्षेत्र में बैंकिंग सखी के सहयोग से लोगों को सेवा मुहैया कराने तथा क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या को दूर करने के लिए मोबाइल टावर या फाइबर कनेक्शन की मदद से क्षेत्र में कनेक्टिविटी को बढ़ाने हेतु नेटवर्क प्रदाता कंपनी से वार्ता करते हुए अधिष्ठापन से संबंधित कार्रवाई को जल्द से जल्द क्रियान्वित करने के संदर्भ में निर्देशित किया गया।