FeaturedJamshedpurJharkhandNational
पश्चिमी सिंहभूम के प्रसिद्ध सिद्धपीठ माँ भगवती केरा मंदिर में भोक्ताओं ने दिखाया हठभक्ति। अँगारों पर चलकर दिया अग्नि परीक्षा
पश्चिमी सिंहभूम के प्रसिद्ध सिद्धपीठ माँ भगवती केरा मंदिर में चैत्र मेला के अंतिम दिन आज भोक्ताओं अपनी हठभक्ति दिखाया। भोक्ताओं ने अँगारों पर चलकर अग्नि परीक्षा दिया। इसके साथ ही काँटों पर लेटकर हठभक्ति दिखाया। इसे देखने के लिये मंदिर परिसर में चारों ओर हजारों लोग जुटे थे।