परसुडीह मुंशी मोहल्ला में आतंक के साए में जी रहा है एक परिवार, एसएसपी से सुरक्षा की गुहार
जमशेदपुर। परसुडीह थाना अंतर्गत मुंशी मोहल्ला निवासी बिंदु देवी का परिवार भाजपा ओबीसी नेताओं के दबंगई के कारण आतंक के साए में जी रहा है। परसुडीह थाना में लिखित शिकायत करने के बाद भी पुलिस 1 माह बीत जाने और भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की। इस कारण मजबूर होकर गुरुवार को बिंदु देवी ने एसएसपी को पत्र देकर मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने और अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। घटना पिछले 1 जुलाई की रात की है।
परसुडीह थाना अंतर्गत मकदमपुर मुंशी मोहल्ला निवासी बिंदु श्रीवास्तव पति सूर्योदय श्रीवास्तव एवम उनके बेटे को भाजपा ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता उनके भाई देवेंद्र गुप्ता, शैलेन्द्र गुप्ता और अमन गुप्ता के खिलाफ घर मे घुस कर मारपीट कर जान से मारने की लिखित शिकायत दर्ज करवायी थी। लेकिन बीजेपी के स्थानीय प्रभाव के कारण परसुडीह थाना के तरफ से अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई। जिसको लेकर परिवार के लोग जमशेदपुर के वरीय पुलिस अधिक्षक से न्याय की गुहार लगाने पहुँचा। बिंदु देवी ने बताया कि मारपीट करने वाले आरोपी उसके घर के पास हमेशा मंडराते रहते हैं और धमकी देते हैं कि तेरा पति और बेटे को जान से मार देंगे। इस कारण ब वे लोग आरोपियों से काफी भयभीत हैं।