FeaturedJamshedpurJharkhand

पति से झगड़ा कर पत्नी ने खाया ज़हर;सरायकेला

कुलदीप चौधरी सरायकेला;आज सुबह आपसी बात को लेकर पति और पत्नी में विवाद हो गया जिसके बाद पत्नी ने बिस्कुट के साथ खेतो में छिड़कने वाला कितनासक खा लिए जिसके बाद उसकी स्थिति गंभीर हो गई सबसे पहले बड़े बेटे ने इसकी जानकारी उसके पिता को दिया जिसके बाद ससके पिता ने रघुनाथपुर थाना को सूचना दे कर महिला। को रघुनाथपुर अस्पताल में भर्ती करवाया जहाँ से चिकित्सको ने उस महिला को एम जी एम अस्पताल रेफर कर दिया महिला का माइक सरायकेला जिले में ही पड़ता महिला के मायके वालो को इसकी सूचना दी जा चुकी है महिला का नाम मालिक सिंह उम्र 23 साल बताया जा रहा है उसके पति शशि भूषण सिंह ने बताया कि छोटी सी बात को लेकर उसने ऐसा कदम उठाया है जिस वक्त ये घटना हुए उस वक़्त मैं घर के पास ही था और मैन और परिवार के लोगो मे मिल कर उसे अस्पताल पहुचाया जहाँ डॉक्टर उसे अभी स्थिति को पहले से बेहतर बात रहे है

Related Articles

Back to top button