पति ने पत्नी को बांझ होने का आरोप लगाकर विवाहिता पर बेरहमी से मारा
![](https://newsdhamaka.com/wp-content/uploads/2021/11/IMG-20211104-WA0018-659x470.jpg)
नेहा तिवारी
प्रयागराज। जनपद कौशांबी के करारी थाना क्षेत्र के घमसिरा गांव मे एक विवाहिता के साथ उसके पति और ससुराल जनो ने बेरहमी की हद पार कर दी है। ससुराल जनो ने विवाहिता पर बाँझ का आरोप लगाते हुए उसे लाठी डण्डे से जम कर पिटाई करने के साथ ही धक्का देकर सड़क पर फेक दिया जिससे उसको गंभीर चोट आई विवाहिता ने बिहोसी की हालात मे गंभीर रुप से घायल सड़क पर पडी़ कराहती रही ससुराल जनों के आतंक की सूचना ग्राम प्रधान ने पुलिस को दी मौके पे पहुंची पुलिस ने विवाहिता को इलाज के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया उसके बाद पुलिस ने मायके मे सूचना दी बेटी के साथ मारपीट की घटना की जानकारी मिलते ही विवाहिता के मायके के लोग जिला अस्पताल पहुँचे।
पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के निबिह गांव निवासी मैसम्मद कुद्दुस ने अपनी बेटी शहनुमा बेगम की शादी 8 वर्ष पहले करारी थाना क्षेत्र के घमसिरा गांव निवासी मोहम्मद अल्तमस के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से की थी कुछ दिनो तक तो शहनुमा बेगम की स्थिति ससुराल मे ठीक रही फिर उसके ऊपर बाँझ होने का आरोप लगाकर ससुराल जनों व्दारा लगातार प्रताडिँत किया जाने लगा।शहनुमा का पति सऊदी मे रहता है।बताया जाता है कि एक सप्ताह पहले सऊदी से वह घर लौटा और विवाहिता के साथ प्रतिदिन मारपीट करने लगा। विवाहिता को बेरहमी से मारपीट धक्का मारकर घर से बाहर फेक दिया घटना की जानकारी ग्राम प्रधान ने पुलिस को दी पुलिस के व्दारा महिला को इलाज के लिए जिला अस्पाल मे भर्ती कराया गया।