पतंजलि परिवार ने धूमधाम से मनाया जमशेदजी नौशेरवान जी टाटा का 185वां जन्म जयंती
![](https://newsdhamaka.com/wp-content/uploads/2024/03/IMG-20240305-WA0015-780x470.jpg)
जमशेदपुर। दिव्य धाम, टेल्को बिरसानगर में पतंजलि योग परिवार ने भारत के उद्योग पुरुष जमशेदजी नौशेरवान जी टाटा के 185 वें जन्म जयंती को उत्साह पूर्वक मनाया। इस अवसर पर योग, यज्ञ – हवन, पुष्पांजलि, दीप उत्सव, संगीत संध्या एवं विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा योगमय, भक्तिमय एवं देशभक्ति से भरा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। अंत में प्रसिद्ध समाजसेवी दिनेश कुमार और राजा सिंह द्वारा शहर के योग शिक्षक – शिक्षिकाओं, प्रतिभावान बच्चों को उनके विशेष प्रस्तुति के लिए पुरस्कृत किया गया। सुस्वादु और पौष्टिक भोजन प्रसाद के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
मौके पर पतंजलि योग समिति पूर्वी सिंहभूम के जिला प्रभारी, कृष्ण कुमार, पतंजलि किसान प्रभारी बिहारी लाल, वरिष्ठ योग शिक्षक शशि शेखर प्रसाद सिंह, शिव प्रसाद सिंह, उमा पति लाल दास, पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी नरेन्द्र कुमार, पतंजलि जिला यज्ञ प्रभारी आशुतोष कुमार झा और जमशेदपुर के विभिन्न प्रखंडों से पधारे सैकड़ों पतंजलि कार्यकर्ताओं एवम् आमजनों ने भारतीय उद्योग पुरुष जमशेदजी टाटा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।