FeaturedJamshedpurJharkhand

नियोजनालय-सह-मॉडल कैरियर सेन्टर घाटशिला में भर्ती कैम्प का आयोजन

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के नियोजनालय-सह-मॉडल कैरियर सेन्टर घाटशिला में भर्ती कैम्प का आयोजन किया गया। इसमें मेसर्स ओरियन एडुटेक प्रा लिमिटेड कोलकाता ने भाग लिया। जिसमें विभिन्न पदों हेतु 2993 रिक्तियाँ प्राप्त हुई थी। इन पदों हेतु कुल 145 अभ्यार्थियों ने भर्ती कैम्प में भाग लिया, जिसमें से 26 योग्य अभ्यर्थियों को अगले चरण के लिए शार्टलीस्ट किया गया। उक्त कैम्प में अभ्यर्थियों का कैरियर काउंसेलिंग भी किया गया, जिसमें उन्हें जॉब और कैरियर के अंतर को बारीकी से बताया गया। साथ ही कैरियर का विकास किस प्रकार किया जाए, इसकी विस्तृत जानकारी दी गई। अच्छा संचार कौशल द्वारा किस प्रकार अपने कैरियर में ग्रोथ किया जा सकता है, इसे विभिन्न उदाहरणों द्वारा समझाया गया। गौरतलब है कि उक्त कैम्प का आयोजन कोविड— 19 के सोप के अनुपालन करते हुए किया गया। मौके पर श्री पंकज कुमार झा, नियोजन पदाधिकारी, अन्नेषा सरकार, यंग प्रोफेशनल एवं नियोजनालय कर्मी उपस्थित रहें।
भर्ती कैम्प के अलावा नियोजनालय-सह- मॉडल कैरियर सेन्टर, घाटशिला के परिसर में नंदी फाउंडेशन के महिन्द्रा प्राइड क्लास रूम द्वारा निःशुल्क नरम कौशल प्रशिक्षण भी नियोजन कार्यालय घाटशिला के तत्वाधान में प्रदान किया जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण के तहत सॉफ्ट स्किल कम्युनिकेशन स्किल, लाइफ स्किल साक्षात्कार की तैयारी इत्यादि से सम्बंधित प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है। यह प्रशिक्षण इंटर पास या उससे उच्चतम योग्यताधारी तथा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के अंतिम वर्ष के छात्रों हेतु निःशुल्क प्रदान किया जाएगा। ईच्छुक अभ्यार्थी नियोजनालय घाटशिला से सम्पर्क कर सकते है।

Related Articles

Back to top button