नही हो रहा है अवैध कार्यो मे रोकथाम
नेहा तिवारी
प्रयागराज। घूरपुर थाना अंतर्गत बिरवल गांव मे नही हो रहा है अवैध कार्यो मे रोकथाम लोग धुआधाड़ गांजा ,दांरु ,शराब और साथ ही जुआ का कारोबार चालू किए हुए है। पुलिस के छापामारी से उनके ऊपर कोई असर नही पड़ रहा है। बताते चले आपको की घूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिरवल गांव मे अवैध काम मे रोकथाम नही हो पा रहा है । ज्यादातर निषाद कास्ट के लोग अवैध शराब , दारू, गांजा का कारोबार अपने घर मे ही खोल कर बैठे हुए है। जुआडी़यों का तो कुछ कहनां ही नही वो रोड के कुछ दूर पर या खेत मे या फिर यामूना नदी के किनारे बैठ कर जुआ खेलते है और अपने जासूस से पता पर के पुलिस के आने से पहले ही नौ दो ग्यारह हो जाते है। जिससे पुलिस को छापेमारी के दौरान कुछ भी हाशिल नही हो पता है। साथ ही यहां बालू के अवैध खनन और डंप की भी शिकायत है लोग चोरी छिपे बालू का धंधा जोरो तोरो से कर रहे है। लोग अवैध बालू का डंप करते है, शिकायत मिलते ही बोलते है की मेरा टै़क्टर तो खराब है ।
लोग अपने कामो मे लगे हुए है पुलिस के पास तो शिकायत है पर अभी तक को उनके हाथ नही लगा है और ना ही अवैध कार्यो मे अभी तक कोई रोकथाम हो पाया है।