FeaturedJamshedpurJharkhand

नक्सल प्रभावित क्षेत्र बरालगिया में 174 बटालियन सीआरपीएफ ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत निकाली बाइक रैली

जवानों ने स्कूली छात्रों व ग्रामीणों के बीच तिरंगा झंडा किया वितरण


सावांबासा: बरालगिया के खुँटपानी प्रखंड में आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर शनिवार को 174 सीआरपीएफ बटालियन ने बाइक रैली निकाली। इस दौरान कमांडेंट संजय कुमार सिंह के दिशा-निर्देश में हर घर तिरंगा कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर ए 174 बटालियन सीआरपीएफ ने बाइक से क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकाल, स्कूली छात्रों एवं ग्रामीणों के बीच तिरंगा झंडा का वितरण किया। सीआरपीएफ जवानों ने बच्चों एवं ग्रामीणों को घर-घर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया। तिरंगे के मान सम्मान को बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर कमांडर उदयवीर जयसवाल (सहायक कमांडेंट), निरीक्षक रवि दत्त, एसएन सिंह, मो जाहिर अंसारी, रंजीत कुमार, विकास कुमार तिवारी समेत अन्य जवानों उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button