धालभूमगढ़- प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में बीएलबीसी की बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
सेन्हा भाटाचार्य
जमशेदपुर;धालभूमगढ़ प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री अभय द्विवेदी की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय बैंकर्स कमिटि की बैठक आहूत की गई । इस दौरान प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा, पेंशन, छात्रवृत्ति आदि योजनाओं के भुगतान से संबंधित चर्चा की गई । बैठक में उपस्थित सभी बैंक अधिकारियों से प्रखंड विकास पदाधिकारी ने केंद्र प्रायोजित एवं राज्य प्रायोजित योजनाओं के लाभुकों के खाते से लोन के राशि की कटौती नहीं किए जाने की बात कही । साथ ही प्रखंड अंतर्गत केसीसी के लक्ष्य को जल्द से जल्द प्राप्त करने को लेकर विमर्श किया गया । प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बैंकों में लंबित केसीसी आवेदनों को जल्द से जल्द स्वीकृति के निर्देश दिए।
बैठक में जानकारी दी गई की बैंक ऑफ इंडिया, मौदासोली शाखा ने 223 में से 94 निष्पादन, बैंक ऑफ़ इंडिया, धालभूमगढ़ शाखा ने 320 में 110 आवेदनों का निष्पादन तथा बैंक ऑफ इंडिया सारंगासोल द्वारा 267 में 117 केसीसी आवेदनों का निष्पादन किया गया है । प्रखंड कृषि पदाधिकारी को अगले 10 दिनों में लंबित केसीसी आवेदनों का बैंक की सूची के साथ मिलान कर निष्पादित कराने का निर्देश दिया गया । बैठक में प्रखंड अंतर्गत सभी बैंकों के अधिकारी, बीईओ, प्रधान लिपिक तथा अन्य मौजूद रहे।