धनबाद;जिले के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा के पास स्थित मुथूट फाइनेंस ऑफिस को लूटने आये अपराधी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है. जिसमें में पुलिस ने जहां एक अपराधी को मार गिराया है. वहीं दो अपराधी को जख्मी हालत में गिरफ्तार कर लिया. बाकी अपराधी भागने में सफल रहे. बता दें कि बीते तीन सितंबर को धनसार स्थित गुंजन ज्वेलस में दिनदहाड़े डकैती हुई थी. घटना के दो दिन बाद यानी आज मंगलवार की सुबह अपराधियों ने एक और बड़ी वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया. हालांकि इस बार अपराधियों का पुलिस से आमना सामना हो गया.जानकारी के मुताबिक बैंक मोड़ गुरुद्वारा के पास स्थित मुथूट फाइनेंस के दफ्तर के खुलते ही मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे आधा दर्जन अपराधी घुस गए. इसकी सूचना मिलते ही बैंक मोड़ थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई. बताया जा रहा है कि मुथूट के ऑफिस के अंदर और भी अपराधी मौजूद थे, लेकिन वह बचकर भाग निकले. एसएसपी संजीव कुमार, बैंक मोड़ पुलिस थाना के प्रभारी पीके सिंह घटनास्थल पर जमे हुए हैं. मौके पर सैकड़ों लोग भी जमा हो गये हैं.इससे तीन दिन पहले अपराधियों ने धनसार पुलिस स्टेशन से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित गुंजन ज्वेलस से एक करोड़ रुपये से अधिक का सोना लूट लिया था. गौरतलब है कि मुथूट कंपनी सोना लेकर लोन देती है.