FeaturedUttar pradesh

दूसरे पर फर्जी मुकदमा लिखाने वाले भाजपा विधायक संजय गुप्ता पर लिखा गया मुकदमा ।

चुनाव आयोग चला हंटर, विधायक संजय गुप्ता एवं कई अज्ञात लोगों पर कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज ।

कौशांबी । जनपद में भाजपा के चायल विधायक संजय गुप्ता पर आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में थाना कोखराज में कई गंभीर धाराओं में मुकदमा लिखा गया है ,जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है ।

विधायक संजय गुप्ता ने 2 दिन पहले अपने कॉलेज में कई हजार लोगों को एकत्र कर आचार संहित का उल्लंघन करते हुए 40 स्कूटी बांटी थी, जहां पर कोविड-19 का भी उल्लंघन किया गया था । इस मामले में मीडिया की खबर चलाने के बाद चुनाव आयोग ने मामले का संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कराया है । संजय गुप्ता एवं कई अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 171 बी ,171 सी -आईपीसी, 188 ,269 ,270 एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है ।

जिले में खुल्लम खुल्ला हुआ आचार संहिता का उल्लंघन,आखिर कब होगी चायल विधायक संजय गुप्ता पर कार्यवाही, हजारों लोग को बुलाकर किया गया कार्यक्रम, बांटी गई 40 स्कूटी, कोविड गाइड लाइन की उडाई धज्जियाँ

Related Articles

Back to top button