दुर्गा पूजा में विद्युत की लोड शेडिंग बंद हो नहीं तो होगा आंदोलन : बाबर खान
जमशेदपुर। झामुमो नेता बाबर खान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि कुछ दिनों से जमशेदपुर के गैर कंपनी क्षेत्र में एक सप्ताह से विद्युत लोड शैडिंग घंटों घंटों हो रही है। 24 घंटे में मात्र 8 से 10 घंटे ही विद्युत की आपूर्ति आवासीय क्षेत्र में की जा रही है, जबकि दुर्गा पूजा सुरु हो रहा है। विद्युत की समस्या पूजा के उत्साह को फीका कर सकता है विद्युत विभाग अपनी नाकामी को छुपाने के लिए तेनुघाट में गड़बड़ी तो कभी पतरातू में गड़बड़ी बता कर पूर्वी सिंहभूम जिला विद्युत विभाग के पदाधिकारी अपना पल्ला झाड़ देते हैं। बाबर खान ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 48 घंटे में समस्या और सुचारू रूप से विद्युत की आपूर्ति आरंभ नहीं की गई तो विद्युत विभाग के महाप्रबंधक आपूर्ति कार्यालय का घेराव किया जाएग। बाबर खान ने कहा कि पर्व से पहले यदि रखरखाव सुचारू रूप से किया जाता तो आज इन समस्याओं का समाधान नहीं होता आज मानगो के कई क्षेत्रों में विद्युत विभाग के द्वारा ठेकेदारों के माध्यम से केबल बिछाने का कार्य हो रहा है। उसे भी आधा अधूरा करके रोड के किनारे किनारे बड़े गड्ढों को खोदकर छोड़ दिया गया है।जिससे श्रद्धालुओं को काफी दिक्कत आएगी। बाबर खान ने कहा कि इन सारे गंभीर विषय पर विद्युत विभाग कार्य में गति लाएं अन्यथा आंदोलन का सामना करने को तैयार रहे।