FeaturedJamshedpurJharkhandUttar pradesh

दबंगो द्वारा किया जा रहा ग्राम समाज व खाद के गड्ढों की भूमि पर कब्जा

सौंख
अवैध निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार

अशोक शर्मा
मामला विकासखंड गोवर्धन के अंतर्गत सौंख देहात के गांव नगला आशा का है जहां गांव के ही गोवर्धन सिंह व करतार सिंह पुत्र सुमरण और गोविंद सिंह व किशन सिंह पुत्र रामखिलाड़ी तथा सोनू पवन पुत्र गोरधन सिंह निवासी नगला आशा में खाद डालने के गड्ढों एवं ग्राम समाज की भूमि पर झोपड़ी डालकर तथा बाउंड्री वाल लगा अवैध निर्माण कर कब्जा किया जा रहा है जिसको लेकर गांव के ही सुरेंद्र सिंह पुत्र यादराम सिंह और मुकेश पुत्र वीरेंद्र सिंह द्वारा आपत्ति जताते हुए रोकने का प्रयास किया गया तो दबंग लोग आग बबूला हो गए और गंदी गंदी गालियां देते हुए मारने पीटने लगे तथा जान से मारने की धमकी दे दी और कहा हम तुझे इतने बुरे केस में फंसा देंगे तुझे नानी याद आ जाएगी पीड़ित मुकेश पुत्र वीरेंद्र के द्वारा बताया गया कि पहले भी इन्होंने दो तीन बार सोंख पुलिस चौकी में झूठी मनगढ़ंत कहानियां बनाकर पीड़ितों के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिए थे मगर असत्य मामला होने के कारण दबंगों को कामयाबी नहीं मिल पाई और पीड़ित मुकेश पुत्र वीरेंद्र सिंह तथा सुरेंद्र सिंह पुत्र यादराम सिंह शासन प्रशासन से लिखित प्रार्थना पत्र देकर अवैध निर्माण को हटवाने तथा ग्राम समाज तथा खाद के गड्ढों को खाली करवाने के लिए गुहार लगाई है जिस पर संज्ञान लेते हुए तहसीलदार महोदय गोवर्धन ने लेखपाल महोदय को जांच कर उचित कार्रवाई करने के आदेश दे दिए हैं मगर लेखपाल की शिथिल कार्यप्रणाली के चलते दबंग लोगों में कोई डर नहीं है पीड़ित मुकेश पुत्र वीरेंद्र सिंह का कहना है कि मुझे दबंगों से अपने जान माल का भी खतरा है अतः शासन प्रशासन से अनुरोध है कि मुझे वह मेरे परिवार के साथ किसी भी अप्रिय घटना के जिम्मेदार यही लोग होंगे क्योंकि दबंग लोग गुंडा किस्म के व्यक्ति हैं जो कभी भी किसी भी घटना को अंजाम दे सकते हैं।

Related Articles

Back to top button