तोमर का गीत सरयू राय के प्रचार के लिए आ गया
जमशेदपुर। आने वाली 13 नवंबर को होने वाले झारखंड विधान सभा चुनाव मे जमशेदपुर पश्चिमी क्षेत्र से एनडीए/जदयू समर्थित उम्मीदवार सरयू राय जी के पक्ष मे मतदान करने के लिए लोकप्रिय भोजपुरी गीतकार तोमर सत्येन्द्र ने चुनावी गीत लिखा है जिसे मुंबई की प्रख्यात पार्श्व और मंच गायिका सौम्या वर्मा ने अपनी सुमधुर आवाज़ मे रिकॉर्ड किया गया है, जिन्होंने भोजपुरी भाषा में अनेकों हिट गानों को गाया है।
इस गीत का मुखड़ा मतदाताओं को प्रभावशाली रूप से निर्देशित करता है :
“देख सखी गजबे मंगल मुहूरत आ गईल।
सलेंडर बटन दाबे के जरूरत आ गईल।
सरयू जी के बिजय के घड़ी सुभ आ गईल।
महौल के बदले के समय आ गईल”
इस मधुर गीत मे तोमर ने अपनी रचनात्मक एवं संगीत पूर्ण शैली मे जमशेदपुर पश्चिम के मतदाताओं से पश्चिमी क्षेत्र के विकास हेतु जात-पात को भुला कर सरयू राय जी को जिताने के लिए अपील की है।
सर्वविदित है कि गीत संगीत के क्षेत्र मे तोमर सत्येन्द्र की एक विशिष्ट पहचान है और इनके अनेकों गीत विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों से रिलीज़ हो चुके हैं।
उक्त गीत मे संगीत संयोजन छोटू रावत का है और इसे मुंबई मे यूएम डिजिटल स्टुडियो मे गायक अरविंद आर सिंह, देवेंदर कोशियारी एवं एस पी वर्मा के मार्गदर्शन मे रिकॉर्ड किया गया है।
ऐसा बहुत कम हुआ है कि झारखंड के स्थानीय चुनाव के लिए जमशेदपुर में गीत लिखा गया है और मुंबई की गायिका द्वारा मुंबई के स्टूडियो में रिकॉर्ड हुआ है। यह गीत मतदाताओं को सीधे साधे शब्दों मे सीधा संदेश देता है।