FeaturedJamshedpurJharkhand

तनाएरा ने क्वीन्स कलेक्शन लॉन्च के साथ बढ़ाया त्योहारों का जोश

जमशेदपुर/धनबाद। टाटा की प्रोडक्ट तनाएरा अपने फेस्टिव एडिट- द क्वीन्स कलेक्शन के लॉन्च के साथ इस दीवाली आपके त्योहारों के जश्न को और खास बनाने जा रही है। इसी के साथ ब्राण्ड ने शुद्ध सिल्क से बनी हस्तनिर्मित साड़ियों की शानदार डिज़ाइनर रेंज के लॉन्च के लिए मृणाल ठाकुर के साथ एक टीवी विज्ञापन का भी अनावरण किया है। इस संबंध में शालिनी गुप्ता, जनरल मैनेजर, तनाएरा ने कहा कि क्वीन्स कलेक्शन के लिए मृणाल ठाकुर के साथ हमारी साझेदारी आज की महिला की जश्न है। जिस तरह से साड़ी सिर्फ परिधान की सीमा से परे स्टाइल, स्व-अभिव्यक्ति एवं भावनाओं को नया आयाम देती है, उसी तरह आज के दौर की महिला अपने कार्यों के माध्यम से अपनी पहचान बनाती है। ऐसा करने में वह, खुद अपनी कहानी की रानी के रूप में उभर आती है। जब एक आधुनिक महिला तनाएरा की साड़ी पहनती है तो जैसे जादू हो जाता है। उसके कदमों में राजसी भावना, आत्मविश्वास और प्राकृतिक बसंत की आहट महसूस होती है। स्क्रीन पर अपनी भव्य मौजूदगी के साथ मृणाल ठाकुर, नाचती-गाती, घूमती और त्योहार का आनंद उठाती, क्वीन्स कलेक्शन में नज़र आएंगी- जिसे खासतौर पर आज की महिलाओं के लिए डिज़ाइन किया गया हे- वे महिलाएं जो अपनी कहानी लिखनी हैं, अपनी यात्रा को कोरियोग्राफ करती हैं और अपनी अनूठी पटकथा लिखती हैं।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker