FeaturedJamshedpurJharkhand

तंबाकू नियंत्रण को लेकर जागरूकता अभियान चला।

सिविल सर्जन डॉक्टर अरविंद कुमार लाल के आदेशानुसार मंगलवार को तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के जागरूकता एवं COTPA -2003 अधिनियम के निगरानी के लिए कुंदन कुमार ने CHC डुमरिया, काटाशोल उप स्वास्थ्य केंद्र तथा उप स्वास्थ्य केंद्र सरलडीह का भ्रमण किया। वहां मौजूद स्वास्थय कर्मी और जांच कराने पहुंचे लोगों को तंबाकू सेवन से होने वाले जनित बीमारियों से अवगत कराया, धूम्रपान नहीं करने की सलाह भी दिए उन्होंने बताया कि धूम्रपान कोविड-19 वैश्विक महामारी को फैलने में मददगार साबित हो सकता है। तथा दोनो उपस्वास्थ्य केंद्र को धूम्रपान मुक्त केंद्र के लिए कोटपा अधिनियम धारा – 4 का साइन बोर्ड स्थापित करवाया। इस दौरान कुंदन कुमार, डॉ0 विनय भूषण तिवारी, डॉ0 सुमित कुमार साहा, ANM, सहिया साथी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button