FeaturedJamshedpurJharkhand
डीसी के आदेश पर अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी
जमशेदपुर। उपायुक्त- सह- जिला दण्डाधिकारी विजया जाधव द्वारा जिले में अवैध खनन एवं परिवहन को लेकर कार्रवाई हेतु सख्त निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन द्वारा अवैध खनिज परिवहन को लेकर की गई कार्रवाई में धालभूमगढ़ थाना में जब्त किए गए चार वाहनों से कुल 3,82,600 रूपए की जुर्माना राशि वसूली गई। सभी जब्त वाहन ओवरलोडिंग, परमिट फेल आदि को लेकर कार्रवाई की गई है। साथ ही ट्रैफिक पुलिस द्वारा नेशनल हाईवे अंतर्गत मानगो से जेमको चौक तक अनाधिकृत पार्किंग को लेकर की गई कार्रवाई में 7 भारी वाहनों को सीज किया गया। साथ ही जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा उक्त सभी वाहनों को सॉफ्टवेयर में ब्लॉक करने की कार्रवाई की गई।