मुकेश करन
जमशेदपुर। टोक्यो ओलंपिक 2020 में शुक्रवार को सुबह पुरुषों के 65 किलोग्राम फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में भारत के पहलवान बजरंग पुनिया ने क्वार्टर फाइनल में ईरानी पहलवान जी चेका को 2-1 के अंतर से पराजित किया और इस जीत के साथ वे सेमीफाइनल में प्रवेश कर गए। सेमीफाइनल का मुकाबला दोपहर 3ः 30 बजे खेला जाएगा। इसके पूर्व बजरंग पुनिया ने प्री क्वार्टर फाइनल में किंगिस्तान के पहलवान अरनाजर के बीच खेला गया। मुकाबला 3-3 पर खत्म हुआ था, तकनीकी दक्षता के आधार पर बजरंग पुनिया को क्वार्टर फाइनल में प्रवेश मिला।
वहीं 50 किलोग्राम महिलाओं की फ्रीस्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में भारतीय पहलवान सीमा बिसरा को ट्यूनीशिया के सारा के हाथों पराजय झेलनी पड़ी। अब किस्मत के सहारे सीमा ओलंपिक सफर तय कर सकती है। अगर ट्यूनीशिया के सारा आगे के मैच जीते हुए फाइनल में प्रवेश कर जाए।