FeaturedJamshedpurJharkhand

टेल्को रिक्रिएशन क्लब में 8 बि ब्लैक बेल्ट सम्मान समारोह का आयोजन, 9 छात्रों को किया गया संबोधित

जमशेदपुर:झारखण्ड मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर की ओर से सोमवार को टेल्को रिक्रिएशन क्लब में 8 बि ब्लैक बेल्ट सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह में कुल 9 छात्रों को संबोधित किया गया। जिसमे 1 दन में कुल चार छात्र 2 दन में चार और 3 दन में एक छात्र को संबोधित किया गया। अब तक के कार्य भार में कुल 75 छात्रों ने इस ट्रैनिंग सेंटर से ब्लैक बेल्ट प्राप्त किया है यह जानकारी सेंटर के मुख्य कोच सुनील कुमार प्रसाद ने दी। अतिथि के रूप में श्री दिनेश कुमार जी भारतीय जनता पार्टी के एक्स प्रेसिडेंट और ट्रैनिंग सेंटर के चेयरमैन एवं अमरजीत सिन्ह राजा जी एक्स डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट बी जे पी , संजय गिरी ( सीनियर कंसल्टेंट रेडियोलॉजिस्ट) जे एम टी सी के प्रेसिडंट और क्लब के मैनेजर एन के वर्मा मौजूद थे। इन्होंने सभी स्टूडेंट्स को प्रमाण पत्र एवं बेल्ट और किट देकर छात्रों को सम्मानित किया। बेल्ट पाने वाले छात्रों के नाम 1 दन पाने वाले छात्र श्रीधर मिश्रा, प्रणय , सुरभि रंजन , आदित्य कुमार 2 दन पाने वाले छात्रों के नाम अमन कुमार , विशाल , मैडी हेंब्रम, अभिषेक और 3 दन महिला प्रशिक्षक शिल्पी दास को सम्मानित किया गया। साथ ही चाईबासा ताइक्वांडो एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी श्री विजय प्रताप जी को झारखण्ड मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर के मुख्य कोच सुनील कुमार प्रसाद की देख रेख़ में 3दन ब्लैक बेल्ट का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सेंटर के मुख्य कोच सुनील कुमार प्रसाद ने सभी स्टूडेंटस की बेहतर भविष्य की कामना करते हुए सभी को आशीर्वाद दिया और भविष्य में और अधिक सफलता मिली इसकी कामना की।

Related Articles

Back to top button