टीनप्लेट वर्कर्स यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट परविंदर सिंह सोहल और मनोज सिंह बने ऑल इंडिया मेटल फेडरेशन के प्रदेश सचिव
जमशेदपुर। ऑल इंडिया मेटल फेडरेशन की नई कमेटी के गठन में झारखंड इंटक के अध्यक्ष श्री राकेश्वर पांडे को वर्किंग प्रेसिडेंट एवं गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के श्री मनोज कुमार सिंह एवं परविंदर सिंह सोहल को संगठन सचिव बनाने पर केंद्रीय अध्यक्ष श्री जी संजीवा रेड्डी को बधाई एवम धन्यवाद दिया गया।इस अवसर पर जमशेदपुर के कई बड़े ट्रेड यूनियन नेताओं को केंद्रीय कमेटी में जगह दी गई।इससे झारखंड में इंटक और मजबूत होगी और पूरे राज्य में इस मजदुर संगठन का और विस्तार होगा। इस अवसर पर यूनियन के गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के परविंदर सिंह सोहल, महेंद्र सिंह ,सतनाम सिंह ,गौतम डे ,मुन्ना खान , ए रमेश राव पी एन सिंह, एन के ओझा, दलजीत सिंह,संजय कुमार इंद्रजीत सिंह, वकील खान, राजकुमार सिंह, साईं बाबू राजू, पी रविशंकर, के एन खान, संग्राम किशोर दास, संजय कुमार सिंह,भूपेंद्र कुमार सिंह, संजीव प्रसाद, अवधेश प्रसाद, जगजीत सिंह,बद्रीनाथ प्रसाद, जयशंकर सिंह, रणजीत सिंह,काशीनाथ राय, मोहिबुल रहमान ,श्रीमती इरावाति लकड़ा, अमृत कुमार झा, बलदेव सिंह, हरि शंकर कुमार उपस्थित थे।