FeaturedJamshedpur

टाटा वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों के प्रयास से देहांत के बाद गुरमीत सिंह के परिवार को मिला सुविधा

जमशेदपुर। CRM डिपार्टमेंट के SPM सेक्शन के साथी गुरमीत सिंह जो कैंसर से पीड़ित थे,पिछले कोरोना समय मे घर पर ही देहांत हो गया था, वो केस कोरोना प्रोटेक्शन स्कीम के तहत उनके परिवार को लाभ नही मिल पाया था।
उसी तरह सिंटर प्लांट से पूर्व यूनियन प्रतिनिधि A K swain को भी FPS सुबिधा उनके परिवार को दिलाने में यूनियन अध्यक्ष एवं महामंत्री सफल रहे।

टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष श्री टुनु चौधरी, महामंत्री श्री सतीश सिंहएवं Dy प्रेसिडेंट श्री शैलेश के अथक प्रयास के कारण आज गुरमीत सिंह परिवार को टाटा स्टील प्रबंधन के द्वारा FPS(Family Protection Scheme ) स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।

हम सभी CRM के प्रतिनिधि के तरफ से टाटा स्टील के प्रबंधन एवं यूनियन के टॉप 3 को दिल से धन्यवाद देने के साथ सीआरएम के सभी कर्मी आभार व्यक्त करते हैं। टाटा स्टील प्रबंधन एवं टाटा वर्कर्स यूनियन पीड़ित परिवार को मदद करना यह पूर्वजों के द्वारा सिखाए गए आदर्श है। इस तरह नोबेल कार्य केलिए प्रबंधन एवं यूनियन को साधुवाद देता हूं -अश्विनी मथान(CHAIRMAN, CRM-JDC)

Related Articles

Back to top button