झारखंड छात्र मोर्चा ने जमशेदपुर के कॉलेज प्रशासन पर बोला हमला कहा जहाँ बंद करना था वहां कॉलेज खुला रहा और जहाँ कॉलेज को बंद नही करना था वहां बंद कर दिया गया ;पप्पू यादव
जमशेदपुर. झारखण्ड छात्र मोर्चा के कोल्हान सचिव पप्पू यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर के दी जानकारी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को ले कर कॉलेजो की छुटी को ले कर झारखण्ड सरकार ने जिलों के संबंधित प्रखण्डों में मतदान की निर्धारित तिथि के दिन ही अवकाश घोषित किया था। इन सभी बातों को ताख पर रखते हुए अपने मनमानी तरीके से एबीएम कॉलेज, एवं शहर के कई कॉलेजों में छुटी की घोषणा कर दिया गया जब की इसके विपरीत गुरुवार को कोल्हान विश्वविद्यालय खुली थी एवं गाँव देहात रूलर क्षेत्र के कई कॉलेज खुले हुए है। तो फिर शहर के कॉलेज के प्राचार्य किसके आदेश पर अवकाश घोषित कर दिया। एबीएम कॉलेज की प्रचार्य ने तो 19, 24, और 27 मई को अवकाश की घोषणा पहले ही कर दी है। जब कि साफ साफ झारखण्ड सरकार के द्वारा आदेश जारी किया गया था की संबंधित प्रखण्डों में अवकाश दी जाएगी, तो क्या गोलमुरी जुगशालाई प्रखंड में 19,24,27 के तीनों दिन चुनाव है क्या।