झारखंड राज्य में पंचायत चुनाव दिसंबर में, चल रही है तैयारी
जमशेदपुर;झारखंड राज्य में पंचायत चुनाव को लेकर होने वाला इंतजार अब खत्म होता नजर आ रहा है. हर हाल में झारखंड सरकार दिसंबर तक चुनाव करा लेना चाहती है. इसी मसले पर सोमवार को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ग्रामीण विकास सह पंचायती राज मंत्री आलमगीर आलम के साथ बातचीत की. इस दौरान तय किया गया कि दुर्गा पूजा बीत चुका है. इसके बाद अब दिवाली और छठ का पर्व है. इन दोनों पर्व के बीतने के बाद इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. 25 दिसंबर को क्रिसमस होता है. इसको भी ध्यान में रखते हुए चुनाव कराया जायेगा ताकि क्रिसमस के पहले चुनावी प्रक्रिया को समाप्त कर दिया जाये. बताया जाता है कि दिसंबर के पहले सप्ताह से ही वोटिंग शुरू हो सकती है. इसको लेकर राज्य सरकार की ओर से राज्य निर्वाचन आयोग को मसौदा भेजेगा. मंत्री आलमगीर आलम ने बतााया कि मुख्यमंत्री भी चाहते है कि जल्द से जल्द पंचायत चुनाव हो. वैसे आपको बता दें कि दो बार राज्य सरकार ने वर्तमान में पंचायती राज व्यवस्था के तहत सारे पदों पर पूर्व में निर्वाचित लोगों को एक्सटेंशन दिया है. अब फिर से एक्सटेंशन दे पाना संवैधानिक दिक्कतें भी हो सकती है. यहीं वजह है कि जल्द से जल्द चुनाव करा लेना चाहती है. करीब एक साल का वक्त बीत चुका है, जिसके बाद चुनाव कराने के लिए दबिश बनायी गयी है. वैसे यह पहले से ही तय है कि पंचायत चुनाव भी दलगत आधार पर नहीं होगा यानी सारे लोग बिना किसी पार्टी के ही चुनाव लड़ेंगे.