FeaturedJamshedpurJharkhand
झारखंड की धरती पर पहली बार श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ सह कर्म भक्ति कथा यज्ञ का आयोजन
जमशेदपुर । श्री जगतगुरु रामानुजाचार्य त्रिदन्डी स्वामी संत श्री सुन्दर राज ( यतिराज ) जी महाराज के मगलानुशासन में आदित्यपुर जय प्रकाश उद्यान में दिनांक १३ १२ २०२४ से १४ १ २०२५ तक होने जा रहा है । जिसकी व्यवस्था तथा तैयारी के लिए श्री लक्ष्मीनारायण यज्ञ समिति की बैठक आज दिनांक ०८ १२ २०२४ को सुबह ११ ०० बजे यज्ञ स्थल जय प्रकाश उद्यान के प्रांगण में मुख्य संरक्षक श्री शम्भू नाथ सिंह की उपस्थिति और मार्गदर्शन में शिव पुजन सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसमें कार्यक्रम की रुप रेखा और तैयार पर विस्तृत चर्चा हुई। कार्यक्रम की विशेष जानकारी और प्रगति की चर्चा समिति के महासचिव सुधीर सिंह ने दिया। बैठक में समिति के सदस्य उपस्थित थे और उनमें यज्ञ के प्रति काफी उत्सुकता और प्रोत्साहन देखा गया शहरवासियों से आग्रह है कि इस पुण्य अवसर का लाभ उठाये