झारखंड अकादमी कॉउन्सिल का 10वी और 12वी का रिजल्ट आउट पर कुछ छात्रों को एडमिट कार्ड तक के दर्शन तक नही उपायुक्त से गुहार लगाने पहुची छात्राये :वीमेंस कॉलेज
आलोक पांडेय;झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा बगैर परीक्षा के इस साल मैट्रिक और इंटर के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं। परीक्षा के रिजल्ट आते ही छात्रों में कहीं खुशी है तो कहीं गम का माहौल दिख रहा है वैसे तो इस साल और 100 छात्रों को जैक द्वारा पास कर दिया गया है लेकिन कुछ ऐसे भी छात्र-छात्राएं हैं जो फेल हो गए हैं इसको लेकर छात्र संगठन और छात्र दोनों अपने अपने तरीके से आंदोलन कर रहे हैं इधर जमशेदपुर विमेंस कॉलेज का एक अलग तरह का मामला प्रकाश में आया है यहां ऐसी भी छात्राएं हैं जिन्हें एडमिट कार्ड भी उपलब्ध नहीं कराया गया है छात्राएं फेल हुई है या पास उन्हें पता ही नहीं चल रहा है इसको लेकर सोमवार को छात्राएं पूर्व जिला मुख्यालय पहुंचे जिले के उपाय इंसाफ दिलाने की मांग की छात्राओं ने बताया कि जब भी वे कॉलेज के प्रिंसिपल से एडमिट कार्ड की मांग करने जाती थी उन्हें मिलने नहीं दिया जाता था जबकि उनके द्वारा जरूरी कार्रवाई पूरी कर ली गई है छात्राओं के परिणाम घोषित होना चाहिए जो नहीं किया गया है।