FeaturedJamshedpurJharkhand
झामुमो नेता महावीर मुर्मू ने पटमदा में खिलाड़ियों को दिया जर्सी
पटमदा : खेलकूद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से झामुमो नेता महावीर मुर्मू ने गुरुवार को पटमदा प्रखंड के दिघी पंचयात अंतर्गत आदिवासी युथ संस्कृति क्लब लेकड़ो टीम के खिलाड़ियों को जर्सी सेट उपलब्ध कराया। इस महावीर मुर्मू ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन भी किया। मुर्मू ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी खेलकूद के माध्यम से भी अपना कैरियर का निर्माण कर सकते हैं। राज्य सरकार खिलाड़ियों को सीधी नियुक्ति के लिए नियमावली बना रखें है। उन्होंने खिलाड़ियों को खेलकूद के अलावे शिक्षा व अन्य समस्याओं के लिए हमेशा मदद करने का आश्वासन दिया है। मौके पर विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू, झामुमो नेता सुभाष कर्मकार, कालीपद महतो, करण कालिंदी, जामिनि मुर्मू, बिपिन सिंह, राजेन कैवर्त आदि उपस्थित थे।